Friday, March 31, 2017

डिप्रेशन से बचना है तो हफ्ते में दो बार करें योग






स्टन : एक सप्ताह में दो बार योग एवं गहरी सांस लेने की कक्षाओं में शामिल होने और घर पर इसका अभ्यास करने से अवसाद के लक्षणों में कमी आ सकती है। एक नए अध्ययन में यह बात कही गई है

यह अध्ययन, अवसाद के औषधीय उपचार के विकल्प के तौर पर योग आधारित कार्यक्रमों के इस्तेमाल का समर्थन करता है। अध्ययन के अनुसार अवसाद से निपटने के लिए योग औषधीय उपचार के विकल्प के तौर पर कारगर है।
अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर, क्रिस स्ट्रीटर के मुताबिक, ‘‘यह अध्ययन योग के प्रयोग का समर्थन करता है और ऐसे अवसादग्रस्त लोगों की श्वसन क्रिया में सहायक होता है, जो अवसाद रोधी दवाओं का प्रयोग नहीं करते है। इसके अलावा योग ऐसे व्यक्तियों के लिए भी कारगर है, जो एक निश्चित मात्रा में अवसाद रोधी दवाओं का सेवन करते हैं, अथवा दवाओं के बाद भी जिनके अवसाद के लक्षणों में सुधार नहीं हो सका है।’’ 
शोधार्थियों का कहना है कि प्रमुख अवसादग्रस्त विकार (एमडीडी) सामान्य है और बार बार होने वाला पुराना और अशक्त बनाने वाला विकार है। अवसाद वैश्विक स्तर पर अन्य बीमारियों की तुलना में कई सालों से विकलांगता के लिए जिम्मेदार है। इसमें कहा गया है कि करीब 40 प्रतिशत लोग लंबे समय तक अवसाद रोधी दवाओं का सेवन करने के बावजूद भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं।
यह शोध वैकल्पिक एवं पूरक चिकित्सा संबंधी एक जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें आसन एवं श्वसन नियंत्रण की सटीक विधियों के लिए आयंगर योग के विस्तार पर जोर दिया गया है।

ब्लूबेरी का जूस पीने से बढ़ती है दिमागी ताकतः शोध










लंदनः क्या आपको पता है कि रोजाना ब्लूबेरी का 30 एमएल जूस पीने से के दिमागी ताकत में इजाफा हो सकता है. खास तौर से बड़ी उम्र के लोगों के लिए यह लाभकारी है. एक हालिया रिसर्च में ये बात सामने आई है कि रोजाना ब्लूबेरी का जूस पीने वाले 65 से 77 साल उम्र के बीच के स्वस्थ लोगों में संज्ञानात्मक कार्य, दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन और दिमागी सक्रियता में सुधार नजर आया। यह जानकारी संज्ञानात्मक परीक्षण यानि Cognitive test के दौरान सामने आयी। 

ब्रिटेन में एक्सीटर विश्वविद्यालय के जोआना बोट्टेल के मुताबिक, ‘‘जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारी संज्ञानात्मक क्रिया में गिरावट आती है, लेकिन पूर्ववर्ती शोधों से पता चला है कि पेड़-पौधों से जुड़े खाद्य पदाथरें के सेवन से बुजुर्गों की संज्ञानात्मक क्रिया बेहतर होती है.’’ बोट्टेल ने बताया, ‘‘इस अध्ययन में हमने पाया कि 12 सप्ताह तक हर दिन 30 मिलीमीटर ब्लूबेरी का जूस पीने पर इस उम्र समूह के स्वस्थ बुजुर्गों के मस्तिष्क में खून का प्रवाह, दिमाग की सक्रियता और कामकाजी स्मृति में बढ़ोतरी होती है.’’
अध्ययन में 26 स्वस्थ वयस्कों को शामिल किया गया जिसमें से 12 को ब्लूबेरी का जूस दिया गया जबकि 14 को प्रायोगिक औषधि दी गयी. शोधकर्ताओं ने बताया कि इससे कामकाजी याद्दाश्त में भी सुधार के प्रमाण मिले हैं. ब्लूबेरी में फ्लेवोनोइड पाया जाता है जो एंटी ऑक्सीडेंट होता है और जलन तथा सूजन को कम करने वाले गुणों से भरपूर रहता है.

अंगूर खाने के हैं कई फायदे















नई दिल्ली : इन दिनों अंगूर का मौसम है. बाज़ार में आसानी से काफी सस्ते दामों में अंगूर मिल जाते हैं. अंगूर एक रसीला फल है जो ज़्यादातर लोगों को पसंद होता है. अंगूर की सबसे अच्छी बात ये है कि दूसरे फलों की तरह इसे काटने और छीलने का झंझट नहीं होगा. आमतौर पर दो तरह के अंगूर भारत में मिलते हैं, काले और हरे अंगूर. अंगूर भले ही किसी भी रंग का खाएं, ये आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. 

गूर प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, सोडियम, फाइबर, विटामिन ए, सी, ई व के, कैल्शियम, कॉपर, मैग्नीशियम, मैंग्नीज, जिंक और आयरन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. अंगूर खाने से पेट की बीमारियों में राहत मिलती है. अंगूर खाने से कब्ज को दूर किया जा सकता है. वहीं उल्टी आने पर अंगूर पर नमक,काली मिर्च लगाकर खाने से उल्टी आना बंद हो जाती है.
माइग्रेस की समस्या को करता है दूर
अगर आपको माइग्रेन की समस्या है तो आपको अंगूर खाने चाहिए. इससे अंगूर सिरदर्द दर्द से राहत पाई जा सकती है. हो सके तो दर्द होने पर अंगूर का रस पियें, जल्दी फायदा होगा. अंगूर शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. इसका कारण है कि इसमें काफी मात्रा में आयरन पाया जाता है. अगर आपको खून की कमी या एनीमिया है तो आपको नियमित रूप से अंगूर खाना चाहिए या अंगूर का रस पीना चाहिए. खून की कमी को दूर करने के लिए एक गिलास अंगूर के जूस में 2 चम्मच शहद मिलकार पीने से खून की कमी दूर हो जाती है.
स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है
अंगूर खाने से स्किन पर नैचुरल ग्लो आता है. इससे चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों, झुर्रियों से छुटकारा पाया जा सकता है. सुबह-शाम अंगूर खाइए अर्थराइटिस या जोड़ो के दर्द में आराम मिलेगा क्योंकि अंगूर शरीर से उन लवणों को निकाल देता है, जिनके कारण अर्थराइटिस शरीर में बनी रहती है. यदि आप भूख न लगने की समस्या से परेशान हैं और इस वजह से ही आपका वजन भी नहीं बढ़ रहा तो आप ज्यादा से ज्यादा अंगूर खाएं. इसके सेवन से कब्ज की समस्या तो दूर होती ही है, साथ ही भूख भी लगने लग जाती है. अंगूर का रस निकालकर उस रस से गरारे करने से मुंह में होने वाले छालों से राहत पाई जा सकती है.
 
एजेंसी 

Zee जानकारी: सेहत के लिए जरूरी है दोपहर की नींद

 



नींद की कमी से संघर्ष कर रही है. कुदरत की तरफ से दी गई ये सहूलियत अब Luxury बनती जा रही है. यानी अगर आप 8 से 9 घंटे की नींद ले रहे हैं तो आप दुनिया के सबसे खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं. लेकिन हमें यकीन है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें पूरी नींद नहीं मिल पा रही होगी. नींद की कमी से संघर्ष कर रहे लोगों को हमारा आज का ये DNA टेस्ट जरूर देखना चाहिए. क्योंकि ये आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत से जुड़ा विषय है. और हमें आपकी सेहत की फिक्र है. इस विश्लेषण के लिए हमने दुनिया के कई बड़े Institutes के रिसर्च Papers पढ़े हैं.


आप में से बहुत सारे लोगों ने दोपहर की नींद या झपकी के बारे में ज़रूर सुना होगा, और आपको दोपहर का खाना खाने के बाद नींद ज़रूर आती होगी, लेकिन ज्यादातर लोग दोपहर में सो नहीं पाते हैं, क्योंकि तेज़ी से भागती जिंदगी में दोपहर तो क्या रात में भी ठीक से सोने का वक्त नहीं मिलता है. लेकिन आपको शायद ये नहीं पता होगा कि दोपहर के समय ली जाने वाली नींद आपको कई तरह के रोगों से बचा सकती है. और दोपहर में सोने वाले लोगों का दिमाग भी दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा तेज़ चलने लगता है.
अमेरिका के Harvard School of Public Health के मुताबिक जो लोग दोपहर में कुछ देर के लिए सो पाते हैं. उनमें Heart Attack की आशंका 33 प्रतिशत तक कम हो जाती है. कामकाजी लोगों को तो इससे और भी ज्यादा फायदा होता है. नौकरी या व्यापार करने वाले लोग अगर दोपहर में एक झपकी ले लें तो उनमें Heart Attack की आशंका 64 प्रतिशत तक कम हो सकती है. ज़रूरी नहीं है कि आप हर रोज़ दोपहर में सोएं. जो लोग हफ्ते में 3 बार भी. दोपहर में 30 मिनट तक सो पाते हैं. उन्हें दिल की बीमारियां होने की आशंका 37 प्रतिशत तक कम हो जाती है.
कुछ दिनों पहले चीन में भी दोपहर की नींद पर एक प्रयोग किया गया था. इस प्रयोग में 65 वर्ष से ऊपर के 3 हज़ार बुजुर्गों को शामिल किया गया. प्रयोग के दौरान पता चला कि जिन बुजुर्गों ने दोपहर में कम से कम 1 घंटे की नींद ली थी उन्होंने दूसरे बुजुर्गों के मुकाबले गणित के सवाल ज्यादा आसानी से हल कर लिए थे. यानी दोपहर की नींद आपको Reboot और Refresh कर देती है। और आपका दिमाग कम्पयूटर की तरह चलने लगता है. 
 
दोपहर की नींद को अंग्रेज़ी में Afternoon Nap या Siesta भी कहते हैं। Siesta एक स्पेनिश शब्द है. जिसका अर्थ होता है दोपहर के वक्त ली जाने वाली छोटी अवधि की नींद. ये नींद अक्सर दोपहर का खाना खाने के बाद ली जाती है. गर्म देशों में तो Siesta यानी दोपहर की नींद परंपरा का हिस्सा हैं. लेकिन 24 घंटे और सातों दिन काम काम में जुटे रहने वाली जीवनशैली ने दोपहर की नींद की अहमियत बहुत कम कर दी है.
 
भारतीय संस्कृति में भी दोपहर की नींद का काफी महत्व रहा है, योग और आयुर्वेद की परंपरा में खाना खाने के बाद ली जाने वाली छोटी अवधि की नींद को वामकुक्षी कहा जाता है। वामकुक्षी के दौरान सिर को बाएं हाथ पर रखकर थोड़ी देर के लिए लेटा जाता है. भगवान विष्णु भी शेषनाग पर वामकुक्षी अवस्था में ही लेटते हैं। इस अवस्था में लेटने से सूर्य-नाड़ी सक्रिय हो जाती हैं, जिससे खाना पचाने में मदद मिलती है.
काम के दौरान नींद की झपकी लेना. जापान की परंपरा का भी हिस्सा है. वहां इसे Inemuri के नाम से जाना जाता है. जापान में अगर कोई कर्मचारी काम करते करते सो जाता है. तो उसे सम्मान की नज़र से देखा जाता है. क्योंकि जापान में लोग ऐसा मानते हैं कि काम के दौरान उसी की नींद आती है. जो कठिन परिश्रम करता है.
जापान में लोग Public Transport से सफर करते हुए, लेक्चर लेते हुए, Class Rooms या फिर दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी अचानक सो जाते हैं. कई लोग तो खड़े खड़े भी झपकी लेने लगते हैं. लेकिन वहां किसी को ये अजीब नहीं लगता. क्योंकि वहां इसे कठिन परिश्रम की पहचान माना जाता है. इटली में भी Siesta की संस्कृति काफी पुरानी है. इटली में आज भी ज्यादातर जगहों पर दोपहर के वक्त, चर्च, म्यूज़ियम और दुकानें बंद कर दी जाती हैं. दुकानों के मालिक घर चले जाते हैं. जहां वो खाना खाकर कुछ देर के लिए सो जाते हैं.
इसी हफ़्ते ब्रिटेन में University of Leeds के वैज्ञानिकों ने कंपनियों के Bosses से अपील की है कि वो अपने कर्मचारियों को दोपहर में कुछ देर के लिए सोने दें. ब्रिटेन में 25 प्रतिशत लोग ऐसे हैं. जो 24 घंटों में 5 घंटे से भी कम देर के लिए सो पाते हैं. वैज्ञानिकों को डर है कि आने वाले वक्त में. ब्रिटेन के लोगों की नींद 4 घंटे के आस-पास रह जाएगी. ऐसे में सिर्फ दोपहर की नींद ही इस कमी को पूरा कर सकती है.
भारत में पश्चिम बंगाल औऱ गोवा जैसे राज्यों में दोपहर की नींद आज भी संस्कृति का हिस्सा है. लेकिन धीरे-धीरे भारतीयों की नींद भी कम होती जा रही है. वर्ष 2015 में  भारतीय लोगों की सोने की आदतों पर, एक कंपनी ने सर्वे किया था. इस सर्वे में पता चला कि भारत के 93 प्रतिशत लोग ठीक से नहीं सो पाते हैं. ये वो लोग हैं जो कम नींद लेने की वजह से कई तरह की परेशानियां झेल रहे हैं. सर्वे में शामिल 72 प्रतिशत भारतीय लोगों ने माना कि वो रात में 3 से 4 बार नींद से उठते हैं. जबकि 87 प्रतिशत लोगों ने कहा कि कम नींद की वजह से उनकी सेहत पर असर पड़ रहा है. 57 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नींद की कमी की वजह से दफ्तर में उनका काम प्रभावित होता है.
ब्रिटेन के मशहूर लेखक Thomas Dekker ने कहा था कि नींद ऐसी सुनहरी रस्सी है जो स्वास्थ्य और शरीर को आपस में बांधे रखती है. Thomas Dekker ने ये बात आज से करीब 300 वर्ष पहले कही थी. जबकि मशहूर वैज्ञानिक Thomas Alva Edison ने कहा था  कि नींद लेना वक्त को बर्बाद करने जैसा है और ये एक अपराध है. नींद की आदत को हमने गुफाओं में सोने वाले अपने पूर्वजों से हासिल किया है.
दो अलग अलग समय पर. दो महान लोगों द्वारा नींद के संबंध में कही गई दो अलग अलग बातें. ये साबित करने के लिए काफी हैं. कि वक्त के साथ इंसान ने अच्छी नींद को कम अहमियत देना शुरू कर दिया है. जिसका असर हमारी सेहत और हमारे दिमाग पर पड़ रहा है. ये ऐसा दौर है जब भारत सहित पूरी दुनिया के लोगों को नींद का महत्व पहचानना होगा. इसीलिए हमने नींद को नज़रअंदाज़ करने वालों के लिए एक DNA टेस्ट तैयार किया है. अगर आपको भी दोपहर का खाना खाने के बाद थोड़ी देर सुस्ताने या सोने का मन करता है. तो आपको हमारा ये विश्लेषण ज़रूर देखना चाहिए और अगर आप किसी कंपनी या Organization के Boss हैं. तो आपको ये विश्लेषण देखकर सोचना चाहिए. कि क्या आप अपने कर्मचारियों को दोपहर में थोड़ी देर के लिए सोने की इजाज़त दे सकते हैं. 
Fitness Gadgets बनाने वाली एक विदेशी कंपनी के मुताबिक भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है. जहां के लोग सबसे कम देर सोते हैं. जनवरी 2016 से दिसंबर 2017 के दौरान जमा किए गए Data के मुताबिक दुनिया में सबसे कम नींद जापान के लोग लेते हैं. एक जापानी  औसतन 6 घंटा 35 मिनट सोचा है. इसके बाद भारतीयों का नंबर आता है. जिनकी औसत नींद 6 घंटा 55 मिनट की है। 6 घंटा 56 मिनट की औसत नींद के साथ सिंगापुर और ताइवान तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. 18 देशों  की इस Ranking में सबसे ज्यादा देर तक सोने वाला देश न्यूजीलैंड है. जहां लोग औसतन 7 घंटा 25 मिनट की नींद लेते हैं. इसके बाद  ब्रिटेन का नंबर आता है. जहां लोग औसतन 7 घंटा और 16 मिनट सोते हैं.
1950 में पूरी दुनिया के लोग औसतन 8 घंटे की नींद लिया करते थे. जबकि 2013 आते आते लोगों की नींद सिर्फ 6 घंटे 30 मिनट ही रह गई. हर रोज़ 8 घंटे की नींद को आधार बनाया जाए तो 90 वर्ष तक जीने वाला एक व्यक्ति अपने जीवन के 32 वर्ष सोते हुए बिताता है. कई लोगों को ये वक्त की बर्बादी लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि नींद अच्छी सेहत के लिए कुदरत की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा वरदान है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पहले इंसान के पूर्वज पेड़ों पर रहते थे और तब नीचे गिरने के डर की वजह से उनकी नींद कच्ची हुआ करती थी. लेकिन आज से करीब 20 लाख वर्ष पहले इंसानों ने ज़मीन पर रहना शुरू कर दिया और तभी से बिस्तर पर सोने की भी शुरूआत हुई. गिरने का डर खत्म होने की वजह से इंसानों की नींद लंबी हो गई. और इंसानों को गहरी नींद भी आने लगी. इसका मतलब ये है कि ये सब क्रमिक विकास यानी Evolution के तहत हुआ है. लेकिन यहां हम आपको नींद से जुड़ी एक वैधानिक चेतावनी भी देना चाहते हैं. दोपहर में नींद लेने का हक उन्हीं लोगों को होना चाहिए. जो कड़ी मेहनत करते हैं. ये छूट उन लोगों की नहीं दी जा सकती. जो कामचोरी करते हैं और अपना काम ईमानदारी से नहीं करते हैं.

पोषण-तत्वों से भरपूर होता है कुट्टू का आटा

ई दिल्‍ली : कुट्टू का आटा अनाज नहीं, बल्कि फल से बनता है और अनाज का बेहतर विकल्प होने के साथ पौष्टिक तत्वों भरपूर भी होता है. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल की मानें तो कुट्टू का आटा प्रोटीन से भरपूर होता है और जिन्हें गेहूं से एलर्जी हो, उनके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें मैग्नीशियम, विटामिन-बी, आयरन, कैल्शियम, फॉलेट, जिंक, कॉपर, मैग्नीज और फासफोरस भरपूर मात्रा में होता है. इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट रूटीन भी होता है जो कोलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर को कम करता है. 

कुट्टू के आटे में मिलावट से रहें सावधान
चूंकि कुट्टू के आटे को चबाना आसान नहीं होता, इसलिए इसे कम से कम 6 घंटे पहले भिगो कर रखा जाता है, फिर इन्हें नर्म बनाने के लिए पकाया जाता है, ताकि आसानी से पच सके. चूंकि इसमें ग्लूटन नहीं होता है इसलिए इसे बांधने के लिए आलू का प्रयोग किया जाता है. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इसकी पूरियां बनाने के लिए हाईड्रोजेनरेट तेल या वनस्पति का प्रयोग न करें, क्‍योंकि यह इसके पोषक तत्वों को खत्म कर देता है. कुट्टू के आटे में मिलावट की जा सकती है और इसे विश्वसनीय स्रोत से ही खरीदना चाहिए. पिछले साल का बचा हुआ आटा भी प्रयोग नहीं करना चाहिए, इससे फूड-प्वॉयजनिंग हो सकती है.
डायबिटीज, पथरी से बचाता है कुट्टू का आटा
कुट्टू 75 प्रतिशत जटिल काबोहाइड्रेट है और 25 प्रतिशत हाई क्वालिटी प्रोटीन, वजन कम करने में यह बेहतरीन मदद करता है. इसमें अल्फा लाइनोलेनिक एसिड होता है, जो एचडीएल कोलेस्ट्रोल को बढ़ाता है और एलडीएल को कम करता है. यह अघुलनशील फायबर का अच्छा स्रोत है और गॉलब्लैडर में पत्थरी होने से बचाता है. फाइबर से भरपूर और ग्लिसेमिक इंडेक्स कम होने से यह डायबिटीज वालों के लिए बेहतर विकल्प है. कुट्टू के आटे का ग्लिसेमिक इंडेक्स 47 होता है.

Monday, March 27, 2017

9 Miraculous and Awesome Remedies for Upper Lip Hair Removal

The presence of hair on the upper lip can be a fairly major issue for women, from the perspective of physical appearance. In the majority of cases, this is nothing more than just a cosmetic problem. Yet, it can lead to many embarrassing situations for women, during their day-to-day social life. 

[Also Read: Remove Unwanted Hair Permanently At Home]

Opting for exorbitant cosmetic treatments is something that is not within the reach of everyone. Then what is the solution? Just relax! You have several natural remedies for upper lip hair removal and, this is what you are going to know in this article. So, read on and help yourselves! 

What Causes Hair on Upper Lip? 

Before you begin to read about the home remedies, it would be worthwhile to briefly understand as to what causes the hair on the upper lip. In fact, this condition develops when a woman is affected by hirsutism. 
Hirsutism is a condition where there is an abnormal increase in the amount of androgen, a male hormone, in the woman’s body. This leads to the growth of hair on various sites of the body including the upper lip. The risk of developing hirsutism is determined by the following factors:   
  • Ethnicity: The racial background of a woman greatly determines the extent to which she is prone to the condition. It has been seen that hirsutism is more common among women of some regions in Asia and Africa than their counterparts in North America. 
  • Genetics: A woman has a high chance of developing hirsutism when the condition runs in their family. 
  • Polycystic ovary syndrome (POS): POS is a condition where cysts develop on the ovaries. When a woman gets affected by POS, along with other symptoms, she could also have hirsutism.
  • Cushing syndrome: This is one more disorder, the symptoms of which also include hirsutism. The syndrome leads to an alarming rise in the cortisol levels in the body. 
  • Medicines: Hirsutism can be seen as a side reaction to certain medications as well. 

Natural Remedies for Upper Lip Hair Removal at Home 

You have now come to the most important section of this article. Here, you will be empowered to successfully combat the condition naturally, without having to resort to expensive procedures. These simple ways of upper lip hair removal will come as a revelation for you! 
Thus, just go ahead very soon the issue will become nothing more than a thing of the past!   

1. Milk and Turmeric 

The combination of turmeric and milk denotes as being one of the top natural remedies for upper lip hair removal. Both these ingredients are packed with many key elements that contribute to the skin glow as well as work as skin cleansers. 
You will simply love this excellent remedy! Go for it now!
Things you need:
  • Milk- 1 tbsp
  • Turmeric- 1 tbsp
Things you need to do:
  1. Take 1 tbsp each of milk and turmeric. 
  2. Combine them together and mix thoroughly. 
  3. Now slowly spread the mixture on the upper lip.
  4. Allow it to dry down on its own.
  5. Then rinse the upper lip using cold water. 
  6. Follow these steps regularly to get the outcome you desire. 

2. Turmeric and Water 

This is another turmeric-based home remedy for you that effectively combats the issue. Here, instead of milk, you use water along with turmeric. You will be amazed at the remedy, as it gives the result sooner than you anticipate! Do not delay any more! Start to try the remedy today!
Things you need:
  • Turmeric- 2 tbsp
  • Water- 2 tbsp
Things you need to do:
  1. Take 2 tbsp of turmeric and 2 tbsp of water. 
  2. Blend the turmeric and water together. 
  3. Mix the blend properly. 
  4. Then put the mixture on the upper lip. 
  5. Leave that undisturbed for around 30 minutes. 
  6. Now slowly rub the upper lip for few minutes.
  7. Rinse away the mixture with cool water. 

3. Egg White 

You can safely forget about complex cosmetic procedures for upper lip hair removal. You are now going to use a dependable natural remedy, egg white. The egg white consists of both protein and collagen, which greatly benefit the skin. This awesome remedy deserves to have your immediate attention! 
Things you need:
  • Egg white- 1
  • Sugar- 1 tbsp
  • Corn flour- 1 tbsp
Things you need to do:
  1. Take 1 egg white and 1 tbsp each of sugar and corn flour. 
  2. Combine the 3 ingredients together. 
  3. Whisk the blend till it becomes a paste. 
  4. Then spread this paste on the upper lip. 
  5. Wait for about half-hour.
  6. Peel off the paste. 
  7. Repeat the process regularly and you will not be unhappy. 

[Also Read: How To Get Rid Of Facial Hair Naturally]

4. Sugar and Lemon 

Are you desperately searching for a natural remedy that resolves the issue for you? If yes, then this remedy having lemon and sugar is for you! Lemon works effectively as a bleach, while sugar plays the role of a gentle scrub. 
In fact, these are the ingredients that are right now there in your kitchen, even as you are reading this. All you need to do is to walk a few steps to the kitchen and get them! 
Things you need:
  • Lemon- 1
  • Sugar- 1 tsp
Things you need to do:
  1. Take 1 lemon and extract the juice from it. 
  2. Now take 1 tsp of sugar and add it in the juice. 
  3. Allow the sugar to dissolve fully in the lemon juice. 
  4. Put the blend on the upper lip.
  5. Slowly massage. 
  6. Do not disturb it for around 20 minutes. 
  7. Wash it off using cool water 

5. Waxing with Brown Sugar

Waxing with brown sugar is among the best natural treatments for upper lip hair removal. Brown sugar not just works as a scrub, but is also a proven skin cleanser. Want to know as to how to use this treatment? Just read on!

Things you need:
  • Brown sugar- 1 cup
  • Lemon- 1
  • Spatula- 1
  • Thin cloth- 1
Things you need to do:
  1. Take 1 cup of brown sugar and 1 lemon. 
  2. Squeeze the lemon to take out the juice from it. 
  3. Blend the sugar and this lemon juice. 
  4. Heat the blend until it becomes thick.
  5. Then spread the mixture on the upper lip using a spatula. 
  6. Now take 1 piece of thin cloth and press it on the upper lip.
  7. Wait for roughly 2 minutes.
  8. Pull away the cloth quickly towards the nose.  
  9. You will be glad about the end result. 

6. Yogurt, Turmeric and Gram Flour 

Here you have another natural cure to beat the condition, a combination of yogurt, turmeric, and gram flour. The lactic acid that is seen in yogurt is extremely beneficial for the skin and, it nicely complements the turmeric in solving the problem. 
Begin using the remedy immediately and, you will regain the smile on your face! 
Things you need:
  • Yogurt- ½ cup
  • Gram flour- ½ cup
  • Turmeric- ½ cup
Things you need to do:
  1. Take ½ cup each yogurt and gram flour. 
  2. Then take ½ cup of turmeric.
  3. Mix the substances together thoroughly.
  4. Spread the mixture on the upper lip. 
  5. Massage slowly. 
  6. Leave it undisturbed for about 30 minutes. 
  7. Now rinse the mixture using cold water. 

7. Potato Juice 

If getting rid of the unwanted hair on the upper lip is your priority, potato juice is a remedy that you must not miss! Potato comes with natural skin bleaching properties and, this is what makes it a trusted remedy for the purpose. 
Once you begin to try the remedy, the problem will very soon disappear! Is that not great!
Things you need:
Potato juice- 2 tbsp
Things you need to do:
  1. Take 2 tbsp of potato juice. 
  2. Spread the juice on your upper lip at bedtime. 
  3. Allow it to be undisturbed overnight. 
  4. Follow that every night and you will be pleased with the eventual outcome. 

8. Milk and Corn Flour

You are now going to read about the way to use milk and corn flour for the upper lip hair removal. The remedy will show you that there is no need at all to visit your beautician, for resolving the issue.  
Things you need:
  • Milk- 2 tsp
  • Corn flour- 1 tsp
Things you need to do:
  1. Take 2 tsp of milk and 1 tsp of corn flour. 
  2. Mix both these ingredients together well. 
  3. The mixture should be like a paste. 
  4. Put the mixture on the site.
  5. Leave it as it is for about 30 minutes. 
  6. Now peel it off from the upper lip.
  7. Follow the process for at least 3 times every week for best results.  

9. Honey and Lime Juice 

Do not allow this condition to cause unnecessary worry to you! In fact, you will now read about a home remedy that will quickly dispel all your worries by effectively fighting against the problem! Well, the remedy in question is a combination of honey lemon juice. 
The vitamin C of lemon juice and the natural skin cleansing effects of honey will show you their positive effects in a fairly short span.  
Things you need:
  • Honey- 1 tbsp
  • Lime juice- 2 tbsp
Things you need to do:
  1. Take 1 tbsp of honey and 2 tbsp of lime juice. 
  2. Mix the substances together properly. 
  3. Spread the mixture on the upper lips.
  4. Wait 20 minutes before rinsing it off using cool water. 
  5. Use this remedy for 4 consecutive days and you will not be disappointed. 
So, you now are fully knowledgeable about the natural remedies for upper lip hair removal. All these remedies are tried and tested ones and thus, you can opt for any of them. Do not entertain any doubts, in this regard. Your comments on how this article has helped you are welcome.